फतेहाबाद पुलिस की शराब तस्करों पर कार्यवाही
दो मामलें दर्ज कर 24 बोतल अग्रेंजी, 24 बोतल बीयर, 180 लिटर लाहन किया बरामद
फतेहाबाद, 18 नवम्बर। फतेहाबाद पुलिस ने पंचायत चुनाव के दौरान शराब की तस्करी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 24 बोतल अग्रेंजी, 24 बोतल बीयर, 180 लिटर लाहन किया बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।
सदर फतेहाबाद पुलिस ने करनौली से अहलीसदर के बीच टी प्वाईंट लोहाखेडा मोड पर एक कार मे भरी 24 बोतल अग्रेंजी, 24 बोतल बीयर बरामद की है जबकि सदर रतिया पुलिस ने बीराबदी गांव के खेत मे बनी ढाणी के पास एक ड्रम से 180 लिटर लाहन बरामद किया है। आरोपी लाहन से नाजायज शराब बनाने के फिराक मे था।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment