पंचायत चुनाव को लेकर सतर्क जिला पुलिस ने अपराध नियंत्रण के लिए चलाए नाइट डोमिनेशन अभियान
40 नाके लगाकर 3058 वाहनों को किया चैक, 28 वाहनों के चालान कर विभिन्न अपराधिक मामलों में 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 20 नवम्बर। फतेहाबाद पुलिस द्वारा पंचायत चुनाव को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। शनिवार की रात को पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के दिशा-निर्देशानुसार नाईट डोमिनेशन अभियान चलाया गया। पुलिस कर्मचारियों को एक्टिव रखने के उद्देश्य से समय-समय पर चलाए जाने वाले इस अभियान के तहत जिलेभर में पुलिस अधिकारी और कर्मचारी रातभर गश्त पर रहे और अपराधियों की धरपकड़ की गई। अभियान के दौरान फतेहाबाद पुलिस ने जिलेभर में 40 नाके लगाकर जहां 3058 आने-जाने वाले वाहनों को चैक किया वहीं 129 सार्वजनिक स्थानों पर सघन चैकिंग
अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से नशा तस्करों पर कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत 4 मामले दर्ज कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने उनके कब्जे से 32 बोतल देशी व 5 बोतल नाजायज शराब बरामद की है। जबकि शस्त्र अधिनियम के एक मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। व्हीकल चैकिंग के दौरान कागजात अधूरे पाये जाने पर 28 वाहनों के
चालान किए है वहीं पुलिस ने 57 अजनवी पर्चे भी काटे गये है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नाईट डोमिनेशन के दौरान सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, सीआईएए स्टाफ की टीम, एंटी नारकोटिक्स सेल, चौकी प्रभारी, पीसीआर व राईडर गश्त पर रहे। अभियान के दौरान क्षेत्र में पडऩे वाले रेलवे व बस स्टेशनों, होटल, ढाबे व धर्मशाला आदि को भी चैक किया गया। उन्होंने ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर पुलिस पूरी तरफ अलर्ट है
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह
....
No comments:
Post a Comment