Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने नाजायज पिस्तौल सहित युवक को किया गिरफ्तार



फतेहाबाद, 12 नवम्बर। नाजायज हथियार रखने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम संदीप कुमार उर्फ सिपिया निवासी एमपी रोही बताया है। थाना सदर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल फतेहाबाद




 पुलिस की टीम ने एचसी रघुबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव एमपी रोही में झलनियां-माजरा टी प्वाइंट पर पहुंची तो गांव एमपी रोही की तरफ से एक युवक आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और छिपने की कोशिश करने लगा। शक के आधार पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तौल 32 बोर बरामद हुई। पुलिस ने पिस्तोल को कब्जा पुलिस मे लेकर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment