Advertisement

सभी खून के रिश्ते को किया गया तार-तार कल योगी भाई ने अपनी सगी बहन को मां के सामने मारी गोली बहन की हुई मौके पर मौत


आगरा शहर के सहागंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक भाई निक्कू चौधरी ने अपनी मां के सामने अपनी सगी बहन नीलू चौधरी की गोली मारकर हत्या कर दी आपको बता दें दोनों भाई बहनों में पारिवारिक संबंध भी अच्छे नहीं थे बहन के किए जाने वाले बिहार से भाई निक्कू चौधरी बा भाभी संतुष्ट नहीं थे बात तब हद से आगे बढ़ गई जब बहन के दौरा अपने पिता की संपत्ति जोगी सावन क्षेत्र में दुकान के रूप में है उस पर ताला लगा रही थी






जो भाई निक्कू चौधरी को रास नहीं आया और उसने अपनी बहन से मना किया लेकिन वह नहीं मानी तो निक्कू चौधरी ने पिस्टल निकालकर अपनी बहन के गोली मार दी और बहन की मौके पर मौत हो गई मौके पर निक्कू चौधरी की मां भी मौजूद थी जो कि इस घटना में घायल हो गई हत्यारोपी निक्कू चौधरी अपनी बहन को गोली मारकर मौके से फरार हो गया जब इसकी सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए निक्कू चोदी की तलाश में दबिश शुरू कर दी और एक सूचना पर पुलिस पहुंची और मुठभेड़ के दौरान निक्कू चौधरी को हिरासत में ले लिया निक्कू चौधरी के पास से एक पिस्टल बरामद हुई जिससे उन्हें अपनी बहन की हत्या निक्कू चौधरी पर पहले से पांच मुकदमे लगे हुए हैं जिसमें की एक मुकदमा हत्या का भी है इस सारे मामले की जानकारी आगरा एसपी सिटी विकास कुमार के द्वारा प्रेस वार्ता के दौरान दी गई

अपनी बहन का हत्यारा निक्कू चौधरी आया पुलिस की गिरफ्त में


निक्कू चौधरी ने अपनी बहन की गोली मारकर की हत्या


हत्या का कारण संपत्ति का विवाद बताया जा रहा है


सलाम खाकी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोर्ट



No comments:

Post a Comment