Advertisement


 

चन्दो कलां गांव के खेत से नरमा चोरी के दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, 10 हजार से अधिक की नगदी बरामद,



सलाम खाकी न्यूज़ 

फतेहाबाद, 12 नवम्बर। भूना पुलिस ने नरमा चोरी करने वालों पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार किए आरोपियों की पहचान बुटा सिहं व मनप्रीत सिहं निवासी चन्दोकलां के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नरमा बेच कर प्राप्त 10500/- रुपऐ बरामद किए है।



 पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे हिसार भेज दिए है। गौरतलब है कि नाढोड़ी निवासी नरसी राम ने 9/10 की रात को अपने खेत से नरमा चोरी होने बारे शिकायत दर्ज करवाई थी आरोप था की जब वह अपने परिवार के साथ शादी मे गए हुए थे। पिछे से खेत मे बने मकान से उक्त आरोपियों ने नरमा चोरी कर ली। इस सूचना पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गांव से गिरफ्तार कर उनके कब्जे नगदी बरामद कर ली है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment