आईजी ने हिसार रेंज के पुलिस अधीक्षकों से बैठक कर कानून व्यवस्था की समीक्षा की।
हिसार मंडल मे मानव विरुद्ध अपराधों मे आई कमी,
पुलिस अधीक्षको को निर्देश- सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए सख्ती से नियमों का पालन करवाए, बडे वाहनों की सड़क किनारे पार्किंग सड़क दुर्घटना का मुख्य कारक ।
श्री राकेश कुमार आर्य, पुलिस महानिरीक्षक, हिसार मण्डल, हिसार ने दिनांक 07.12.2022 को मंडल के सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर हिसार रेंज के पांचो जिलों मे कानून व्यवस्था व मंडल मे अपराधों की रोकथाम के लिये किये जा रहे प्रयासों व मिले परिणामों की समीक्षा की ।
शांय देर तक चली बैठक में पुलिस महानिरीक्षक ने जघन्य अपराध के मुकदमो, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज मुकदमो का गहनता से अनुसंधान करने व मुख्य अपराधी तक पहुँचने के प्रयासों बारे समीक्षा की। उन्होंने इस दिशा मे और अधिक सतर्कता बरतने को कहा :-
हिसार मंडल में तक घटित अपराधों कि समीक्षा में पाया कि मानव विरुद्ध अपराधों में पिछले वर्ष कि अपेक्षा कमी दर्ज की गई है। इस वर्ष दिनांक 30.11.22 तक हिसार मंडल के पांचों जिलों में मानव विरुद्ध अपराधों मे मानव हत्या धाराधीन (302) भादस के तहत 131 मुकदमे दर्ज हुए है जबकि पिछले वर्ष 2021 में इसी अवधि में 175 केस दर्ज हुए थे। जो पिछले वर्ष की तुलना मे 25 प्रतिशत कम है।
हत्या प्रयास धाराधीन 307 भादस के तहत इस साल उक्त अवधि के दौरान 109 केस दर्ज हुए है जबकि पिछले साल इसी अवधि में 133 केस दर्ज हुए थे। जो पिछले वर्ष की तुलना मे लगभग 19 प्रतिशत की कम है।
दहेज हत्या धारा धीन (304 बी) के तहत इस वर्ष उक्त अवधि के दौरान हिसार मंडल में 27 मुकदमे दर्ज हुए है जबकि पिछले वर्ष उक्त अवधि के दौरान 35 मुकदमे दर्ज हुए जो जो पिछले वर्ष की तुलना मे 23 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
हिसार मंडल के पांचों जिलों में सम्पति विरुद्ध अपराधों मे भी पिछले वर्ष की तुलना मे कमी दर्ज की गई है, सम्पति विरुद्ध अपराधों मे डकैती के केसो मे धाराधीन (395,397भादस) के तहत इस वर्ष 30.11.22 तक 21 केस दर्ज हुए है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि मे 29 केस दर्ज हुए थे जो 33 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
लूट के केसो मे भी कमी दर्ज की गई इस वर्ष उक्त अवधि मे धाराधीन 392,394 के तहत 91 मुकदमे दर्ज हुए जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि मे 134 मुकदमे दर्ज हुए थे जो 34 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। मे भी कमी दर्ज की गई है।
हिसार मंडल मे चोरी के मुकदमो पिछले वर्ष की अपेक्षा बढोतरी दर्ज की गई है। इस वर्ष उक्त अवधि मे हिसार मंडल मे चोरी के 4287 मुकदमे दर्ज हुए है जबकि पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 3327 मुकदमे दर्ज हुए थे जो पिछले वर्ष की तुलना मे लगभग 25 प्रतिशत अधिक है ।
वाहन चोरी के केसो मे भी हुई बढ़ोतरी हिसार मंडल के पांचो जिलों मे वाहन चोरी के उक्त अवधि के दौरान 2607 मुकदमे दर्ज हुए है जबकि पिछले वर्ष उक्त अवधि मे 2182 मुकदमे दर्ज हुए थे।
एनडीपीएस एक्ट के तहत हिसार मंडल पुलिस ने तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए प्रभावी कार्रवाई करते हुए उक्त अवधि के दौरान 1079 केस दर्ज कर 1886 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। इस दिशा मे लगातार गति बनाए रखने को कहा।
निर्देश--
No comments:
Post a Comment