Advertisement

एक युवक व एक औरत को 10 ग्राम हेरोईन व मोटर साइकिल सहित किया काबू!

ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवक व एक औरत को *10 ग्राम हेरोईन व मोटर साइकिल* सहित किया काबू!

जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा ने, पुलिस अधीक्षक डॉ0 अर्पित जैन के दिशा निर्देश अनुसार,श्री कुलदीप सिंह बेनीवाल उप पुलिस अधीक्षक डबवाली के कुशल नेतृत्व में नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवक व एक औरत को 10 ग्राम हेरोइन व मोटरसाइकिल सहित पकड़ने में सफलता हासिल की है। 

     पकड़े गए आरोपी की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र गुरदीप सिंह वासी गांव देसू जोधा व राजू कौर पत्नी अंग्रेज सिंह गांव देसू जोधा जिला सिरसा के रूप में हुई है एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इनचार्ज SI दाता राम की एक टीम, Si जगराज सिंह के नेतृत्व में गस्त व पड़ताल अपराध के दौरान गांव देसू जोधा रोड़ से धक्का बस्ती गांव देसु जोधा की तरफ जा रहे थे तो सामने से एक मोटर साइकिल पर एक युवक व एक महिला सवार थी आ रहे थे जो पुलिस की गाड़ी को देखकर मोटर साइकल चालक एकदम मोटर साईकिल को वापिस मोड़ने की कोशिश करने लगा तो मोटर साइकल वापिस ना मोड़ सका को शक के बिनाह पर युवक व महिला को महिला सिपाही की मदद से काबू करके नियमानुसार तलाशी अमल में लाई गई तो उनके कब्जा से 10 ग्राम हेरोईन बरामद हुई।    

    जिस पर आरोपीयो उक्त के खिलाफ मुकदमा नंबर 00 दिनांक 17/12/2022 धारा 21/29/61/85 NDPS Act थाना शहर डबवाली मे दर्ज करके, आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment