फतेहाबाद गुरुनानक पूरा पुलिस चौकी टीम ने ठेका शराब देशी सहित एक व्यक्ति को किया गिरफ़्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 25 दिसंबर डीजीपी हरियाणा के द्वारा प्रदेश भर में चलाए गए नाइट डॉमिनेशन के दौरान थाना शहर फतेहाबाद के अंतर्गत गुरु नानक पुरा पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई जुगलाल की टीम एचसी जोगिंद्र सिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति को 9 बोतल ठेका शराब देशी सहित गिरफ़्तार किया है।
चौकी इंचार्ज ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम नाइट डॉमिनेशन के दौरान रतिया चुंगी पर मौजूद थी। एक व्यक्ति बाल्मिकी चौक की तरफ से अपने हाथ में एक प्लास्टिक का कटा लिए हुए आ रहा था। पुलिस टीम को सामने देख कर वापिस मुड़ने लगा पुलिस ने उक्त व्यक्ति को रुकवा कर नियम अनुसार तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से 9 बोतल ठेका शराब बरामद हुई। आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई गई है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment