*हरियाणा पुलिस के ASI की मौत*
*रोहतक में वाहन ने मारी टक्कर*
*हांसी से ड्यूटी करके कार में घर लौट रहा था*
रोहतक में हरियाणा पुलिस के ASI (सहायक उपनिरीक्षक) की सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब हांसी में तैनात ASI कार में सवार होकर वापस घर लौट रहा था। इस बीच गांव बसाना के नजदीक नहर के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी जान चली गई।
कलानौर के वार्ड नंबर 14 निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके पिता राजबीर सिंह हरियाणा पुलिस में बतौर ASI के पद पर तैनात थे। फिलहाल राजबीर सिंह की ड्यूटी हांसी में लगी हुई थी। राजबीर सिंह ड्यूटी समाप्त करके अपनी कार में सवार होकर हांसी से अपने घर वापस लौट रहे थे।
No comments:
Post a Comment