जिला रैडक्रास व खुशी एक उम्मीद संस्था की ओर से
*भट्टूकलां के शिव आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन*
महज दो घण्टे में ब्लड बैंक की टीम का लक्ष्य पूरा।
कहा :- रक्तदाता जीवनदाता होता है, रक्त डोनेट से नही आती कोई कमजोरी।
सरपँच, जिला पार्षद व समाजसेवी सहित अनेक गणमान्यों ने लिया भाग
*भट्टूकलां (फतेहबाद) 16 दिसम्बर :-*
भट्टू गांव के शिव आश्रम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। खुशी एक उम्मीद, जिला रैडक्रास सोसायटी व शिव आश्रम के तत्वाधान में आयोजित इस रक्तदान कैंप में
रक्तदाताओं का भारी उत्साह देखा गया। भट्टू गांव में आयोजित रक्तदान शिविर में भट्टूगांव के सरपँच प्रहलाद सिंह ने इसका शुभारंभ किया और रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनकी हौंसला आफजाई की।
वही जिला पार्षद प्रतिनिधि भाल सिंह जांगड़ा ने विशिष्ट अतिथि शिरकत कर कुशलक्षेम पूछी ओर बैज लगाए। शिव आश्रम से ब्रह्मानन्द महाराज ने कार्य्रकम की अध्यक्षता की।
कैम्प में रक्तदाताओं को मोटिवेशन करते हुए कहा कि रक्तदाता जीवनदाता होता है वह रक्तदान करके जरूरतमंद को नया जीवन प्रदान करता है इसलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है और निस्वार्थ रक्तदान को पूजा सामान माना गया है। खुशी एक उम्मीद संस्था से गोपाल बंसल ने सभी
रक्तदाताओं का आभार जताते हुए कहा कि प्रेरणा स्त्रोत प्रो दिनेश शर्मा द्वारा समय समय पर लगाये गए रक्तदान शिविर ओर जागरूकता कैम्प की बदौलत आज युवाओं में रक्त के प्रति जागृति आई है जिसकी बदौलत रक्तदाता हर समय ब्लड डोनेट के लिए तैयार रहते है। कोरोना जैसे दौर में भी लगातार केम्प के
आयोजन हुए और जब भी जहाँ भी रक्त की जरूरत होती है तो संस्था का पूरा प्रयास उसे पूरा करने की रहती है
समाजसेवी सुरेंद्र उर्फ सुन्दर सोलंकी, समाजसेवी नरेंद्र लुणा, राजाराम हुड्डा, परमानन्द पीलीमंदोरी, राकेश गर्ग आदमपुरिया, छोटू साई, रामचन्द्र, संदीप सुडा शेखूपुर में रक्तदाताओं का हौंसला बढ़ाया। इस केम्प में सिविल हस्पताल ब्लड बैंक की टीम रक्त एकत्रित करने पहुंची। केम्प में सुनील डेलू ने 22 वी बार रक्तदान किया। वही आयोजन कर्ताओं की ओर से रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
केम्प में महज दो घण्टे में ही ब्लड बैंक के लक्ष्य की पूर्ति हो गई। इस मौके पर देवेंद्र सांवत, सतीश साई, हंसराज साई, संदीप राठौड़, भूप सौलंकी, जयपाल फौजी, हनुमान, भूपेंद्र घोटड, दीपक घोटड, बीरसिंह, सीटू घोटड, सुरेंद्र दुपका, पवन शर्मा, कृपाल सोनी, निशु सिंगला सहित अनेक मौजूद थे
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment