हिसार।
हरियाणा में फरार महिला सरपंच ने ली शपथ। पुलिस खड़ी देखती रही लेकिन पकड़ नहीं पाई। जाति प्रमाण पत्र फर्जी होने का केस दर्ज। हिसार जिले की ढाणी मिरदाद में फर्जी जाति प्रमाण पत्र से चुनाव लड़कर सरपंच बनने वाली दुर्गी देवी ने भारतीय संविधान और अपने पद के प्रति निष्ठावान रहने की शपथ शनिवार ले ली। यह महिला सरपंच पुलिस की नजरों से फरार है, लेकिन शनिवार को महिला सरपंच घूंघट ओढ़े हुए ग्रामीणों के बीच शपथ ले रही थी। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वह अपने पद की गरिमा और कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ले रही है।
सलाम खाकी न्यूज़ से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment