फतेहाबाद पुलिस ने आमजनों के साथ सैकड़ो पुलिस कर्मचारियों ने ली यातायात नियमों की पालना करने की शपथ
ठण्ड़ व कोहरे में विशेष सावधानी व सतर्कता बरतें वाहन चालक : डीएसपी सुभाष चन्द्र
फतेहाबाद, 9 दिसम्बर। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभी पुलिस कर्मचारियों को यातायात नियमों की पालना करने की
शपथ दिलाते हुए कहा कि यातायात नियमों को मन से अपनाए बल्कि किसी भय या दबाव से नही। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों की पालना कर खुद सुरक्षित करें। डीएसपी ने
कहा कि यातायात नियमों का सही प्रकार से पालना नही करने के कारण अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं होती है, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व बनता है कि यातायात नियमों की पूर्ण जानकारी हासिल कर खुद भी
यातायात नियमों की पालन करें और दूसरों को भी इस बारे में प्रेरित करें ताकि भविष्य में सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेल्मेट
का प्रयोग करना चाहिए तथा गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि तथा शराब पीकर कभी भी वाहन नही चलाना चाहिए। इस अवसर पर डीएसपी सुभाष चन्द्र ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा यातायात नियमों के बारे में आमजन को
जागरुक करने के लिए सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से लगातार अभियान चलाए जा रहे है ताकि यातायात व्यवस्था को पूरी तरह सुदृड़ बनाया जा सके तथा भविष्य में किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति न होने पाए।
उन्होंने आमजन से आहावान किया है कि लोग यातायात नियमों की पालन कर सुरक्षित सफर के लिए जिला पुलिस का सहोयग करें। सर्दी बढ़ने के साथ ही सुबह और रात को कोहरे के दौरान पुलिस ने वाहन चालकों से अतिरिक्त सावधानी बरतने
और यातायात के नियमों पर पूरी तरह से ध्यान रखकर वाहन चलाने की हिदायत दी है ताकि लोग सुरक्षित सफर कर सकें और किसी सड़क दुर्घटना की पुनरावृति ना हो।
इस संबध में डीएसपी ने वाहन चालकों को धुंध के दौरान सड़क हादसों को लेकर पूरी तरह आगाह करते हुए कहा है कि मौसम में बदलाव के चलते अक्सर सड़क हादसे हो जाते है।
इसलिए अगर वाहन चालक थोड़ी सी भी सावधानी बरतें तो कोहरे में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं से आम जनमानस को बचाया जा सकता है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment