Advertisement


 

फतेहाबाद यातायात पुलिस टीम ने अनाजमंडी व कपास मण्डी  में सैकड़ों ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगा कर यातायात नियमों बारे में किया जागरूक। 


वाहन चालक ओवर स्पीड गाड़ी न चलाए, ट्रेफिक नियमो का पालन करें,चंद्रपाल डीएसपी।


सलाम खाकी न्यूज़ 



फतेहाबाद 9 दिसंबर यातायात पुलिस टीम के द्वारा सर्दी के मौसम में धुंध के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए। चंद्रपाल डीएसपी ट्रेफिक के दिशा निर्देशन में ट्रैफिक पुलिस लगातार , लोगों को ट्रैफिक नियमों के बारे में जानकारी दे रही है।



 और कोहरे के समय रात को चलने वाले वाहनों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगा कर एक मानवता का परिचय दिया जा



 रहा है। ताकि रोड़ पर चलते समय रिफ्लेक्टर लगा हो तो दूर से वाहन चालकों को नजर आ जाए जिसके कारण सड़क हादसे ना हो।



 आज फतेहाबाद की अनाज मंडी व कपास मंडी में सैंकड़ों ट्रेक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लगाया गया जिसमे चंद्रपाल डीएसपी ट्रेफिक संजय कुमार RTA, सब इंस्पेक्टर हेतराम



 ट्रेफिक पुलिस,मंगत राम कोर्डिनेटर थाना यातायात , हेड कांस्टेबल सोहनलाल, RSA प्रधान विरेन्द्र नारंग,उप प्रधान सुख देव काला पीला, भूपसिंह नैण, कृष्ण जिन्दल, सचिन बिश्नोई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।



No comments:

Post a Comment