सोनीपत
जिले में एक युवती का गलत काम कर उसका जबदरस्ती धर्म परिवर्तन करवाने का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों ने इसे लेकर विरोध जताया और हिंदू लड़की व समुदाय विशेष के लड़के को पकड़ कर गन्नौर थाना ले आए। बताया जा रहा है कि लड़की के स्वजनों की ओर से लड़की की गुमशुदगी का मामला भी दर्ज करवाया गया था।जानकारी के अनुसार, दिल्ली की रहने वाली एक हिंदू लड़की व उसके स्वजन झाड फूंक के लिए गन्नौर बादशाही रोड पर एक पीर पर आते थे। वहां लड़की मुलाकात झाड़ फूंक करने वाले समुदाय विशेष के बाबू लाल नाम के युवक से हुई। लड़की का कहना है कि 7 दिसंबर को बाबू लाल दिल्ली आया और उसे पानी में किसी तरह का पदार्थ मिला कर उसे पिला दिया और उसे रात के समय अपने घर से रूपये व जेवर लेकर आने को कहा। बाबू लाल के कहने पर वह अपने जेवर व रूपये लेकर वह बाबू लाल के साथ उसके गांव आ गई। अब पीड़िता का आरोप है कि इस बीच बाबू लाल व कुछ अन्य युवकों ने उसके साथ गलत काम भी किया। इस बीच वह उसे बार-बार नशीली दवा भी दे रहा थे और उसे हरिद्वार भी ले कर गए थे। यह भी आरोप है कि बाबू लाल ने खुद शादीशुदा होते हुए भी उससे कोर्ट मैरिज की। बाद में जब उसे बाबू लाल के समुदाय विशेष के होने का पता चला तो उस पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा।
No comments:
Post a Comment