समाज से नशे जैसी बुराई को दूर करने के लिए सहयोग करने के लिए आगे आए आम जनता : चन्द्रपाल डीएसपी
डीएसपी ने भट्टू थाने में ली क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक, नशामुक्त समाज को लेकर की चर्चा
फतेहाबाद,30 दिसम्बर। नशा समाज के लिए खतरनाक है। जिस समाज के युवा नशे की गिरफ्त में हो, वह समाज कभी उन्नति नहीं कर सकता। समाज से नशे रूपी बुराई को खत्म करने के लिए सभी लोगों को आगे आना होगा और पुलिस का सहयोग करना होगा। तभी हमारा समाज पूरी तरह नशामुक्त हो सकता है। यह बात उपपुलिस अधीक्षक चन्द्रपाल ने आज भट्टूकलां थाना में भट्टू क्षेत्र के गणमान्य लोगों की बैठक को संबोधित करते हुए कही। बैठक में भट्टू क्षेत्र में नशे की तस्करी को रोकने, युवाओं को नशे के खिलाफ जागरूक करने और नशा प्रभावित गांवों में विशेष जागरूकता अभियान चलाने को लेकर विस्तार से विचार विमर्श किया गया और गणमान्य लोगों से सहयोग की अपील की गई। डीएसपी चन्द्रपाल ने कहा कि युवा वर्ग को नशे से बचाना समाज के सभी लोगों की जिम्मेवारी है।
नशा से न केवल उस व्यक्ति को शारीरिक व आर्थिक नुकसान होता है बल्कि इसका खामियाजा उसके पूरे परिवार को भी भुगतना पड़ता है। उन्होंने बताया कि गांवों को ड्रगमुक्त करने को लेकर जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सकारात्मक परिणाम भी सामने आ रहे हैं और काफी युवा नशे से तौबा कर चुके हैं। बैठक में भट्टूकलां थाना प्रभारी एसआई शादी, संदीप कुमार नेहरा ढिंगसरा, राकेश भाम्भू भट्टूकलां, सुनील गोदारा मेहूवाला, रमेश भादू जांडवाला बागड़, सुखदेव शर्मा ढाबी खुर्द, बंसीलाल पूर्व सरपंच भट्टूकलां, आत्माराम बैनीवाल ढाबी कलां, मोहन लाल दैयड़, राज माचरा भट्टूकलां, महेन्द्र माचरा बनमंदौरी, बजरंग ढाण्ड, लीलूराम सांई मेहूवाला, प्रदीप मंडल शेखुपुर दड़ौली, पवन गोदारा पीलीमंदौरी, अनूप सेठ भट्टू मण्डी, सुरेन्द्र रामसरा, सोहनलाल ढाबी कलां आदि मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------------
No comments:
Post a Comment