*फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने दिखाई इंसानियत की अच्छी मिशाल*
*एक लावारिस लाश का अंतिम संस्कार कर किया पुन्य का काम*
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद के नागरिक हस्पताल में एक बीमार व्यक्ति की मौत हो गई थी। जिसके परिवार का कोई अता पता नहीं था । मृत की डेड बॉडी 72 घंटे के लिए नागरिक हस्पताल के मुर्दा घर में सनाख्त के लिए रखी गई थी, लेकिन 72 घंटे बीत जाने के बाद मृत की कोई सनाख्त नही हो पाई थी। आज लावारिश व्यक्ति की की डेड बॉडी का बस अड्डा पुलिस चौकी में तैनात एएसआई दलीप सिंह के ने डेड बॉडी का अंतिम संस्कार करवाकर एक इंसानियत की बड़ी मिशाल कायम करते हुए पुन्य का काम किया है।
सलाम खाकी न्यूज़ ऐसे कर्तव्य निष्ठा भाव वाली खाकी को सलाम करते हैं।
No comments:
Post a Comment