Advertisement

सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, अवैध ठेके से भारी मात्रा में शराब पकड़ी

 मंगालिया में सीएम फ्लाइंग टीम का छापा, अवैध ठेके से भारी मात्रा में शराब पकड़ी


रानियां। क्षेत्र के गांव मंगालिया में अवैध रूप से चल रहे शराब ठेके पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। टीम ने अवैध रूप से चल रहे ठेके से भारी मात्रा में शराब पकड़ी है। जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि मंगालिया में एक व्यक्ति अवैध शराब ठेका चला रहा है, जिस पर कार्रवाई करते हुए आज रविवार बाद दोपहर सीएम फ्लाइंग की एक टीम इंस्पेक्टर राजेश कुमार के नेतृत्व में मौके पर दबिश दी। टीम ने मौके से 24 बोतल देसी शराब माल्टा, 50 पव्वे व 16 आधे देसी शराब माल्टा बरामद की।

सलाम खाकी न्यूज से क्राईम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment