वर्ष 2022 में फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर की कार्यवाही
मादक पदार्थ व आबकारी सहित 615 मामले दर्ज कर 845 नशा तस्करों को किया गिरफ्तार
4.943 किलोग्राम हेरोइन, 13.477 किलो ग्राम अफीम, 606.220 किलोग्राम चूरापोस्त, 317.141 किलोग्राम गांजा, 48203 नशीली गोलियों, 751 अफीम के पौधे, 50 इन्जैक्शन, 19 सिरप बोतल सहित करोड़ों का नशा बरामद
नशामुक्त अभियान को केवल अभियान न समझते हुए इस पुण्य कार्य में युवाओं के साथ-साथ आमजन भी दें अपना पूर्ण सहयोग : एसपी आस्था मोदी
फतेहाबाद, 12 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्रीती आस्था मोदी के कुशल नेतृत्व में नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत वर्ष 2022 में जिला पुलिस को भारी सफलता हासिल हुई है। इस वर्ष जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थ व आबकारी सहित 615 मामले दर्ज कर 845 नशा तस्करों को गिरफ्तार गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वर्ष 2023 में भी नशे के खिलाफ जिला पुलिस अभियान जारी रहेगा। पुलिस कप्तान ने बताया कि बीते साल जिला पुलिस ने प्रभावी ढंग से कार्यवाही करते हुए मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मादक पदार्थों की तस्करी और उसके अवैध व्यापार को लेकर 246 मामले दर्ज कर 472 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस द्वारा इनके कब्जे से 4.943 किलोग्राम हेरोइन, 13.477 किलो ग्राम अफीम, 606.220 किलोग्राम चूरापोस्त, 317.141 किलोग्राम गांजा, 48203 नशीली गोलियों, 751 अफीम के पौधे, 50 इन्जैक्शन, 19 सिरप बोतल सहित करोड़ों का नशा बरामद किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस ने दूसरी ओर अवैध शराब तस्करों पर भी शिकंजा कसा है। इस दौरान पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत 369 मामले दर्ज कर 373 शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 8090 बोतल शराब (देशी ठेका), 1806 बोतल नाजायज शराब (हथकड), 88 बोतल अंग्रेजी शराब, 76 बोतल बीयर, 5420 लिटर लाहन सहित 13 अवैध शराब की चलती भट्टी का सामान भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस द्वारा विभिन्न प्रकार की कानून व्यवस्था की ड्यूटी के साथ-साथ लोगों को नशे से भी दूर रखने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि देश व समाज की तरक्की के लिए नशा जैसी समाजिक बुराई के खिलाफ जहां सामाजिक आंदोलन की जरुरत है वहीं समाज के प्रत्येक व्यक्ति की भागीदारी इस अभियान में अति आवश्यक है। नशे के खिलाफ जागरुकता के संदेश को हर घर की दहलीज तक पहुंचा कर लोगों को इस बुराई के दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि आपराधिक वारदात के साथ नशे का कनैक्शन जुड़ा होता है इसलिए नशा व अपराध मुक्त समाज के लिए इस बुराई का पूरी तरह खत्म होना जरुरी है। एसपी ने कहा कि पुलिस द्वारा आमजन व सामाजिक सगंठनों के सहयोग से सेमिनार व गोष्ठियां आयोजित कर नशे के खिलाफ लोगों को जागरुक भी किया जा रहा है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
,,,,
No comments:
Post a Comment