Advertisement


 भट्टू कलां थाना पुलिस टीम ने दो अवैध पिस्तौल  315 बोर व 32 बोर पिस्तौल सहित जिंदा कारतूस बरामद कर दो व्यक्तियों को अलग अलग जगह से काबू करने में सफलता प्राप्त की है। 



फतेहाबाद 14 जनवरी  पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार भट्टू कलां थाना प्रभारी सब इंस्पेक्टर शादी राम के निर्देशन में पुलिस टीम ने गस्त के दौरान अलग अलग जगह से दो व्यक्तियों को अवैध पिस्तौल 315 बोर व एक जिंदा कारतूस सहित किरढान रोड़ भट्टू से एक व्यक्ति को काबू किया है।



वही दूसरी ओर खाराखेड़ी  किरढांन मोड़ भट्टू कलां पुराना किरढांन रोड़ से 32 बोर नजायज पिस्तौल व दो जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम एरिया में गस्त पर थी। हमारी पुलिस टीम ने अलग अलग जगह पर दो अवैध पिस्तौल व कारतूस बरामद किए हैं। 



 और दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनो आरोपियों की पहचान नाम जगतपाल पुत्र मोहर सिंह निवासी मेहुवाला ,दूसरा आरोपी की पहचान शिवकुमार उर्फ शिव पुत्र जयकिशन निवासी ढिंगसरा के रूप में हुई है।



 पकड़े गए दोनो आरोपियों के खिलाफ थाना भट्टू कलां में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट 




...


No comments:

Post a Comment