Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस की नशा तस्करों पर लगातार कार्रवाई

 भुना थाना पुलिस ने 7 किलो डोडा पोस्त सहित ट्रक चालक को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 3 दिसम्बर। थाना भुना पुलिस ने नशा तस्करी के आरोप में ट्रक से कचरा डोडा पोस्त बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्र निवासी भूना बताया है। पुलिस ने थाना भूना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया कर उसके खिलाफ आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना शहर भूना पुलिस की टीम थाना प्रबंधक एसआई अनूप सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूना से दहमन रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान टीम ने गांव दहमन की तरफ से आ रहे ट्रक कंटेनर को शक के आधार पर रूकने का इशारा किया। सामने पुलिस नाकाबंदी को देखकर ट्रक चालक घबरा गया और गाड़ी को वापस मोडऩे की कोशिश करने लगे। 



पुलिस ने तत्परता से कार्य करते हुए ट्रक को रूकवाया और ट्रक चालक से पूछताछ की। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो कैबिन में ड्राईवर सीट के पीघ्छे एक प्लास्टिक कट्टा बरामद हुआ। जब पुलिस ने कट्टे को खोलकर चैक किया तो उसमें से 7 किलोग्राम कचरा डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट 

No comments:

Post a Comment