Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत 6 लोगों पर की कार्यावाही, 17080/-रुपये की नगदी बरामद


फतेहाबाद, 16 जनवरी। फतेहाबाद पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों के कब्जे से 17080/-रुपऐ की जुआराशी बरामद की है। पुलिस ने सभी लोगों के खिलाफ शहर रतिया में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। शहर रतिया पुलिस टीम एसआई संदीप कुमार के नेतृत्व मे सरदुलगढ़ कैची चौक रतिया पर मौजूद थे, उसी दौरान गुप्त सूचना मिली की कुछ व्यक्ति भरपुर रोड पर बने ठेका की ओट मे जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए जुआ खेलने के आरोप मे 6 लोगों को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 17080/-रुपऐ की जुआराशी बरामद की है।   





No comments:

Post a Comment