फतेहाबाद हुड्डा पुलिस चौकी टीम ने 1 नाजायज पिस्तौल व 10 कारतूस सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 25 जनवरी। नाजायज हथियार रखने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए है। पकड़े गए युवक की पहचान अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी अग्रोहा के रूप में हुई है। थाना शहर फतेहाबाद में उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना शहर फतेहाबाद के अंर्तगत आने वाली हुडा पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई कपिल देव की टीम एएसआई रोहताश कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान हिसार-सिरसा मेन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के पास मौजूद थी। उसी समय एक स्कार्पियो गाड़ी लाल बत्ती चौक की तरफ से आती दिखाई दी।
पुलिस कर्मचारियों ने गाड़ी को रूकने का इशारा किया तो चालक ने गाड़ी को रोक लिया। पुलिस के पूछताछ करने पर युवक घबरा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श निवासी अग्रोहा बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक पिस्तोल नाजायज 32 बोर और 10 कारतूस बरामद हुए।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment