नशा के खिलाफ अभियान जारी, फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सहित युवक को किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 16 जनवरी। जिला पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने गश्त के दौरान एक युवक को 4 ग्राम 50 मिली ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान सतीश कुमार उर्फ भज्जी वासी किला मोहल्ला टोहाना के तौर पर हुई है। थाना शहर टोहाना में उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया जाएग। एंटी नारकोटिक सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम एएसआई मेजर सिंह के नेतृत्व में गस्त के दौरान टोहाना के सेठी हस्पताल के साथ लगती किला मोहल्ला वाली गली के नजदीक पहुंचे तो वहां पर खड़े एक युवक को शक के आधार पर काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन बरामद हुई।
--------------------
No comments:
Post a Comment