साइबर क्राइम से बचने के लिए फतेहाबाद पुलिस ने जारी की एडवाइजरी, सावधान रहकर करें वितीय ऑनलाइन कार्य
फतेहाबाद 24 फरवरी। फतेहाबाद पुलिस ने आमजन को सभी प्रकार के वितीय ऑनलाइन कार्य सावधान रहकर करने की अपील की है। पुलिस अधीक्षक श्रीमती आस्था मोदी के दिशानिर्देश अनुसार जिला पुलिस समय-समय पर लोगों को साइबर क्राइम से सावधान रहने के लिए जागरुक कर रही है। उन्होंने बताया कि आज ज्यादातर बैकों मे वितीय लेन देन ऑनलाइन के जरिए हो रहा है। इंटरनेट के जरिए साइबर अपराधी विभिन्न तरीकों से लोगों को अपना शिकार बना कर उसके बैंक खातों को साफ कर रहे हैं। इसलिए लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। किसी प्रकार की ठगी होने पर सरकार द्वारा जारी साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा प्रत्येक थाना पर स्थित साइबर हैल्प डैक्स पर इसकी सूचना दे सकते है। साइबर क्राइम से बचाव हेतू जिला पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।
1. किसी भी अंजान व्यक्ति को किसी भी सरकारी योजना के नाम पर अपना अंगुलचिन्ह या थंबइंप्रेशन न दें।
2. फोन पर किसी भी अंजान व्यक्ति से बैंक से संबंधित जानकारी साझा न करें। समय समय पर अपना पॉसवर्ड बदलते रहें।
3. वैवाहिक धोखाखड़ी से सावधान रहें। मेट्रोमोनियल साइट्स पर प्रोफाइल में दी गई जानकारियों को विश्वसनीय सूत्रों से सत्यापित कर लें।
4. किसी भी वेबसाइट पर शॉपिंग करने से पहले जाँच करें कि वह वेबसाइट सही है या नहीं, सिक्योर व वेरीफाइड वेबसाइट के माध्यम से ही शॉपिंग करें।
5. एटीएम बूथ में पैसे निकालते समय अपना पिन छिपाकर डालें।
6. अपना एटीएम कार्ड कभी भी किसी अंजान व्यक्ति को न दें। ।
7. सार्वजनिक स्थानों पर पब्लिक वाई-फॉई का उपयोग न करें।
8. इंस्टैंट लोन देने वाली एप की सत्यता की जाँच करने के बाद ही अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल करें।
9. किसी भी एप को डाउनलोड करते समय कोई भी परमीशन बिना पढ़े अलाउ न करें। किसी भी अंजान लिंक पर क्लिक न करें।
10. किसी भी संस्था का कस्टमर केयर नंबर उस संस्था की अधिकारिक वेबसाइट से ही प्राप्त करें।
11. वेबसाइट के संबंध में कस्टमर रिव्यूज का अवलोकन अवश्य करें।
12. क्रेडिट कार्ड को एक्टीवेट करने के लिए किसी अंजान व्यक्ति को अपनी गोपनीय जानकारी या ओटीपी पिन शेयर न करें।
13. ऑनलाइन धोखाधडी होने पर अपने नजदीकी पुलिस थाना में अथवा टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल करें। इसके अलावा www.cybercrime.gov.in वेबसाइट पर भी ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवा सकते है।
No comments:
Post a Comment