Advertisement

500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार।*



*500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामदगी मामले में सप्लायर गिरफ्तार।*


      पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह आईपीएस के निर्देशानुसार नशीले पदार्थों का व्यापार करने वालो पर कार्रवाई करते हुए हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने भादू गैस एजेंसी, खैरमपुर रोड, सदलपुर से 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा बरामदगी मामले में हेरोइन/चिट्ठा सप्लायर ढाणी बड़ोपल, फतेहाबाद निवासी अशोक कुमार को थाना आदमपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत अंकित अभियोग संख्या 21 दिनाक 14.01.2023 में गिरफ्तार किया गया है। 

    सहायक उप निरीक्षक शक्ति सिंह ने बताया कि आरोपी अशोक, ढाणी सदलपुर निवासी रविंद्र उर्फ भोला और प्रदीप उर्फ बिंदु के साथ नशीला पदार्थ सप्लाई करने का काम करता है। आरोपी अशोक इनके लिए कूरियर का काम करता हैं जो दिल्ली में नाइजीरियन नागरिक से हेरोइन/चिट्ठा खरीद कर लाता और रविंद्र उर्फ भोला और प्रदीप उर्फ बिंदु को देता था। 

    आरोपी अशोक की मुलाकात ढाणी सदलपुर निवासी प्रदीप उर्फ बिंदु से बीकानेर जेल में हुई थी। जहा आरोपी सजायाफ्ता था। जो अपनी सजा पूरी कर जेल से छूटा था। हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने उपरोक्त अभियोग में भादु गैस एंजसीं, खैरमपुर रोड, सदलपुर के पास से ढाणी सदलपुर निवासी रविन्द्र उर्फ भोला को 500 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी रविंद्र उर्फ भोला अपने भाई प्रदीप उर्फ बिन्दू और चाचा के लड़के अमरदीप उर्फ पवन के साथ मिलकर दिल्ली से हेरोइन/चिट्ठा लेकर आते है और महंगे भाव में नशा तस्करों को हिसार,सिरसा,फतेहाबाद व राजस्थान के बीकानेर और हनुमानगढ़ में हेरोईन/ चिट्टा की सप्लाई करते हैं। ढाणी सदलपुर निवासी रविन्द्र उर्फ भोला की गिरफ्तारी के बाद की गई जांच में आरोपी अशोक की भी नशा तस्करी में संलिप्ता सामने आई। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। अशोक एक कूरियर मैन के तौर पर काम करता है जो दिल्ली से नशीला पदार्थ लेकर इन तक पहुंचता था। आरोपी से पूछताछ जारी है आरोपी को पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। अभियोग में आगामी जांच जारी है।

No comments:

Post a Comment