Advertisement


 


मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम ने नुरके अली गांव में  अलग अलग दुकानों पर छापे मारकर  23 गेंस सिलेण्डर किए जप्त । 


फतेहाबाद 1फरबरी 

 हिसार  सीएम फ्लाइंग  टीम की सुचना के आधार पर  नरेश कुमार निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले फतेहाबाद द्वारा गांव नूरकी अली मे अवेद गैस सिलेंडर रखने बारे रेड की गई जो रेड के दौरान प्रेमी कोकरी एण्ड जरनल स्टोर मालिक चन्द्रभान पुत्र किशन चन्द निवासी चुघहअली कि



 दुकान के बाहर व अन्दर 12 गैस सिलेण्डर ( 9 सिलैण्डर गैस से भरे हुए व 3 खाली सिलैण्डर मिले) बतरा जरनल स्टोर नुरकी अली मालिक जुगलकिशोर पुत्र श्री रामचन्द्र निवासी नुरकी अली की दुकान के बाहर 6 गैस सिलेण्डर रखे हुए ( 3 सिलेण्डर गैस से भरे हुए व 3 सिलेण्डर खाली) तथा फुटेला इलैक्ट्रिक एवं बाईक स्पेयर पार्ट मालिक वकील चन्द पुत्र चौधरी राम निवासी नुरकी अली की दुकान के बाहर 5 गैस सिलेंडर भारत पैट्रोलियम भरे हुए मिले।



 मालिको से पुछताछ की व सिलैण्डर बारे लाईसैन्स व दस्तावेज प्रस्तुत करने बारे कहा तो वे लाईसैन्स व दस्तावेज पेश नही कर सके। जिस पर नरेश



 कुमार निरीक्षक खाद्य नागरिक आपूर्ति एव उपभोक्ता मामले फतेहाबाद द्वारा थाना सदर फतेहाबाद में कार्यवाही हेतु शिकायत दी है। जिस पर थाना सदर फतेहाबाद की पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर उक्त सिलेंडरों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment