भुना थाना पुलिस टीम ने नाजायज शराब सहित पकड़ी चलती भट्टी 150 लीटर लाहन बरामद
गैर कानूनी तरीके से धंधा करने वालों को किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा एसएचओ अनूप कुमार
फतेहाबाद 12 फरबरी पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी के दिशा निर्देश अनुसार नाजायज की तस्करी करने वाले पर कार्रवाई करते हुए भुना थाना प्रभारी अनूप कुमार की टीम एसआई दिलबाग सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गांव सनियाना से एक व्यक्ति को नाजायज शराब व चलती भट्टी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक SA वीरेंद्र सिंह ने भुना पुलिस को सूचना दी थी कि एक व्यक्ति गांव सनियाना में एक मकान के पीछे खाली पड़े पंचायती पलाट में नाजायज शराब निकल कर बेचने का धंधा करता है। SA की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर छापेमारी कर नाजायज शराब की चलती भट्टी,7 बोतल नजायज शराब 150 लीटर लाहन बरामद कर आरोपी को पुलिस हिरासत में लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान चरण सिह पुत्र बखत्वार सिहं निवासी सनियाना के रूप में हुई है।
आरोपी के खिलाफ थाना भूना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग अंकित कर आगामी कार्रवाई नियम अनुसार अमल में लाई जा रही है।
No comments:
Post a Comment