Advertisement

मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।


*मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार।*

     पुलिस अधीक्षक श्री लोकेंद्र सिंह, आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए पुलिस चौकी पीएलए पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के मामले में आरोपी शिव नगर हिसार निवासी हिमांशु और योग नगर हेयर निवासी सुमेश को थाना सिविल लाइन हिसार में आईपीसी की धारा 379 के तहत अंकित अभियोग संख्या 533 दिनाक 13.09.2022 में गिरफ्तार किया गया है। 

     एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि गांव शिकारपुर निवासी विरेन्द्र सिह ने 01.09.2022 को पुरानी कचहरी हिसार के पास टैक्सी स्टैंड के पास से मोटरसाइकिल चोरी होने के बारे में शिकायत दी थी। शिकायत में उसने बताया कि 01-09-2022 की सुबह वह अपने निजी कार्य से पुरानी कचैहरी टैक्सी स्टेण्ड के पास STAR CAFÉ मे अपना मोटर साइकिल लेकर आया और मोटरसाइकिल कैफे के पास खड़ी कर दी। जब वह करीब 2-3 घण्टे बाद वापिस आया तो उसे वहा मोटरसाइकिल नही मिली।

     मोटरसाइकिल चोरी के उपरांत आरोपियों ने मोटरसाइकिल को लावारिस हालत में छोड़ दिया था जहा से पुलिस ने मोटरसाइकिल बरामद कर लिया था। आरोपियों को पूछताछ के बाद पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।

No comments:

Post a Comment