फतेहाबाद म्योंद पुल पुलिस चौकी इंचार्ज ने की नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही
2 हजार सो नशीली गोलियां, 16 शीशीयां बरामद
फतेहाबाद, 8 फरवरी। एसपी श्रीमती आस्था मोदी के निर्देशा अनुसार मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जाखल थाना के अंतर्गत म्योंद पुल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई शीशपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद करने में कामयाबी हासिल की है जबकि दोनों तस्कर वहां से भागने में कामयाब रहे। दोनों के खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस टीमें आरोपियों की धरपकड़ के प्रयासों में लगी है। थाना जाखल पुलिस की टीम एसआई शीशपाल सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान रेलवे पुल के नीचे, जाखल पर मौजूद थी तो उसी समय कडैल चौक जाखल की तरफ से बुलेट मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखाई दिया। उक्त युवक सामने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगे। इसी दौरान दोनों युवकों के बीच में रखा एक पिट्ठू बैग नीचे गिर गया। शक के आधार पर पुलिस ने इन युवकों को पकडऩे की कोशिश की तो दोनों युवक वहां से भाग गए। पुलिस ने जब वहां गिरे पिट्ठू बैग की तलाशी ली तो उसमें से नशीली दवाओं की 16 शीशीयां और 2100 नशीली गोलियां बरामद हुई। इस पर जाखल पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर इनकी तलाश शुरू कर दी है।
No comments:
Post a Comment