चौबारा गांव मे मर्डर मामले में भूना पुलिस की तुरंत कार्यवाही
एक महिला सहित तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, कोर्ट मे पेश कर दो आरोपियों को लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर
फतेहाबाद, 26 फरवरी। भूना क्षेत्र के गांव चौबारा मे हुए हत्या मामले में पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए हत्या वारदात मे शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को वारदात के बाद ही गिरफ्तार कर लिया था। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान शिशपाल, उत्तम @ सुरेश कुमार व एक महिला
मुकेश निवासी गांव चौबारा के तौर पर हुई है। जानकारी देते हुए भूना थाना प्रबधंक एसआई अनूप सिहं ने बताया कि पुलिस को वारदात की सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंची और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश मे जुट गई। पुलिस टीम ने हत्या मामले में तुरंत
कार्यवाही करते हुए हत्या वारदात मे शामिल एक महिला सहित तीन आरोपियों को गांव चौबारा से ही गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को आज कोर्ट मे पेश कर आरोपी शिशपाल व उत्तम @ सुरेश कुमार को हत्या वारदात मे प्रयोग हथियारों की बरामदगी, अन्य आरोपियों की तलाश व हत्या बारे गहनता से पुछताछ के लिए पुलिस गिमांड प लिया जाएगा, जबकि महिला आरोपिया को न्यायिक हिरासत मे भेजा जाएगा। इस बारे मतृक की पत्नि सुमन ने थाना भूना मे हत्या का मामला दर्ज करवाया था, आरोप था कि शिशपाल, सुरेश @ उत्तम, सलिन्द्र, सतबीर, सन्दीप चौबारा, रविता, मुकेश व आकाश वासी मिर्जापुर ने लाठी व डंडों से मेरे पति की हत्या की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की धरपकड़ शुरु कर दी है। जिसमे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरु कर दी है। वजय रंजिस सामलात जमीन पर गोबर कुड़ा डालने को लेकर बताया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश मे जुटी है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
----------------------------
No comments:
Post a Comment