Advertisement


 


फतेहाबाद कुला पुलिस चौकी टीम की ट्रैक्टर चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही, आरोपी को काबू कर चोरी शुदा ट्रैक्टर किया बरामद


आरोपी ने कबूली पंजाब में दो ओर ट्रैक्टर चोरी करने की वारदातें,


फतेहाबाद, 3 फरवरी। थाना सदर टोहाना के अंतरगर्त कुलां पुलिस चौकी टीम ने ट्रैक्टर चोरी मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पंजाब के एक आरोपी को चोरी शुदा ट्रैक्टर सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जगसीर सिहं उर्फ शिरा निवासी जिला संगरुर पंजाब के तौर पर हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी शुदा ट्रैक्टर को बरामद कर बीते कल कोर्ट से अन्य चोरियों बारे गहनता से पुछताछ के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। कुलां पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई कवर सिहं ने बताया कि इस बारे दलबीर सिंह निवासी इन्दाछोई ने ट्रैक्टर चोरी बारे शिकायत दर्ज करवाई थी। आरोप था कि उसने अपना ट्रैक्टर एनबीसी ईंट भट्ठा गांव धारसुल कलां में खङा किया था। रात के समय कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। इस पर कुलां पुलिस चौकी टीम ने कार्यवाही करते हुए अहम सुराग जुटाकर आरोपी को चोरी शुदा ट्रैक्टर सहित जाखल बरेटा रोड़ से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रैक्टर बरामद कर लिया। पुलिस की पुछताछ पर आरोपी ने पंजाब की दो ओर ट्रैक्टर चोरी की वारदातें कबूल की। पुलिस आरोपी से गहनता से पुछताछ कर रही है।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ़ उजागर सिंह की खास रिपोर्ट 


No comments:

Post a Comment