मेरठथाना टीपीनगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा पुलिस मुठभेड के दौरान मय अवैध शस्त्र व वाहन के साथ शातिर अभियुक्त घायल/गिरफ्तार।
मेरठ में अपराध व अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत क्षेत्राधिकारी ब्रहमपुरी के निर्देशन में थाना टीपीनगर पुलिस व एसओजी टीम द्वारा वेदव्यासपुरी पर चैकिंग की जा रही थी, चैकिंग के दौरान 02 व्यक्ति मोटरसाईकिल पर आते हुए दिखाई दिये तो पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया, बाइक सवार अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जाने से मारने की नियत से फायर किया गया, पुलिस टीम द्वारा भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की गयी । फायरिंग में एक अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया हैं
व एक अभियुक्त मौके से फरार हो गया है। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया ह। घायल अभियुक्त ने अपना नाम समीर पुत्र बफाती निवासी मकबरा डिग्गी थाना रेलवे रोड बताया है। घायल अभियुक्त शातिर किस्म का अपराधी है, अभियुक्त ने जनपद मेरठ के विभिन्न थानों में अपराध करने की स्वीकारोक्ति की है। घायल अभियुक्त के विरूद्व थाना टीपीनगर पर विधिक कार्यवाही की गयी है। (मनीष सिंह संवाददाता)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment