Advertisement


 

सदर टोहाना पुलिस ने चोरी मामले मे तीन आरोपियों किया गिरफ्तार, चोरीशुदा नगदी व समान बरामद


पतेहाबाद, 9 फरवरी। सदर टोहाना पुलिस ने चोरी मामले में कार्यवाही करते हुए एक महिला सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी गुंजा देवी, इतवारी तथा अजय निवासी राजनगर टोहाना को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा नगदी तथा अन्य समान बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया। इस मामले मे बलबीर सिंह निवासी प्रीत विहार कालोनी भुना रोड़ टोहाना ने शिकायत दर्ज कराई कि 23 जनवरी को सीएम के प्रोग्राम मे क्रेन पर गांव बढई खेड़ा मे डियूटी थी, उसी दिन कोई अज्ञात व्यक्ति मेरा पर्श चोरी कर ले गया। इस पर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर, पहले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। चोरी मामलें मे वांछित उक्त तीनों आरोपियों को पुलिस ने हिसार रोड़ टोहाना से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी व समान को बरामद कर लिया है।  


 





No comments:

Post a Comment