Advertisement


 

फतेहाबाद भुना पुलिस ने  बिजलीघर कार्यालय में चोरी के प्रयास मे दो यवकों को किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 24 फरवरी। भूना पुलिस ने चोरी मामलं मे कार्यवाही करते हुए भूना बिजलीघर के कार्यालय में चोरी के प्रयास मे दो यवकों को गिरफ्तार किया है। दोनों युवक संदीप व मोहन भूना के रहने वाले है। पुलिस ने कल दोनों आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है। इस बारे भूना पुलिस को बिजलीघर कार्यालय के उपमण्डल अधिकारी ने सूचना देकर भूना थाना मे चोरी के प्रयास बारे मामला दर्ज करवाया था, आरोप था कि एक व्यक्ति भूना बिजलीघर प्रागंण में स्थित बंद पड़े कमरे से सामान चोरी करते पकङा गया। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दो युवकों को काबू कर उनके खिलाफ आगामी कार्यवाही की है।

No comments:

Post a Comment