मेरठ थाना मवाना पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी मवाना के कुशल नेतृत्व में थाना मवाना पुलिस द्वारा थाना मवाना पर चोरी के विभिन्न अपराधो मे कई वर्षाे से वांछित चल रहे अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड पुत्र रहीसुददीन निवासी ग्राम कोडियागंज थाना अकराबाद जिला अलीगढ को पुलिस मठभेड के दौरान गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त सलमान उपरोक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया आत्मरक्षार्थ कार्यवाही में गोली लगने से अभियुक्त घायल हुआ है। घायल अभियुक्त को ईलाज हेतु जिला अस्पताल भेज गया । अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड उपरोक्त पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000/- रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। अभियुक्त सलमान उर्फ डेविड उपरोक्त थाना मवाना के कई मुकदमो मे वांछित अभियुक्त है एवं थाना अकराबाद जनपद अलीगढ से प्रचलित हिस्ट्रीशीटर है । अभियुक्त पर जनपद अलीगढ के विभिन्न थानो पर कई आपराधिक अभियोग पंजीकृत है । अभियुक्त को रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । मनीष सिंह संवाददाता
@Salam Khaki
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment