Advertisement

चोरी का समान रखने वालो सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा सरिया बरामद

हुडा सैक्टर से सरिया चोरी मामले में पुलिस की तुरंत कार्यवाही

चोरी का समान रखने वालो सहित 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरीशुदा सरिया बरामद


फतेहाबाद, 27 मार्च। शहर फतेहाबाद पुलिस ने चोरी मामले मे तुरंत कार्यवाही करते हुए हुडा सैक्टर मे निर्माणधीन मकान से सरिया चोरी करने के आरोप मे 6 महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि चोरी का समान रखने के आरोप मे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरीशुदा सरिया बरामद कर लिया है। इस बारे हुडा सैक्टर के एक व्यक्ति ने निर्माणधीन अपने मकान से सरिया चोरी बारे शहर फतेहाबाद थाना मे चोरी का मामला दर्ज करवाया था। आरोप था। शहर पुलिस थाना मे एचसी भावना ने इस मामले में तुरंत कार्यवाही करते हुए चोरी के आरोप मे अहरवां गांव की 6 महिलाओं को कल रतिया बाईपास से गिरफ्तार किया है। जबकि पुलिस ने चोरी के समान रखने के आरोप मे आज मुंशी निवासी रतिया को अहरवां से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके कब्जे से चोरीशुदा सरिया बरामद कर आज सभी आरोपियों को कोर्ट मे पेश किया जाएगा।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment