Advertisement

बस स्टैण्ड टोहाना के सामने जुआ खेलते 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 2,64,130 रुपए की जुआराशी बरामद

 बस स्टैण्ड टोहाना के सामने जुआ खेलते 8 लोगों को किया गिरफ्तार, 2,64,130 रुपए की जुआराशी बरामद


एडीजीपी हिसार मंडल हिसार के निर्देशन मे टोहाना मे जुआरियों पर कार्यवाही

फतेहाबाद, 28 मार्च। एडीजीपी हिसार मंडल हिसार श्रीकांत जाधव के निर्देशन में रेंज कार्यालय में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर जिला, फतेहाबाद के क़स्बा टोहाना थाना शहर टोहाना क्षेत्र में बस अड्डा के सामने एक मकान के ऊपर बने कमरों में बड़े स्तर पर जुआ खेलते 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 2,64,130 रुपए की जुआराशी बरामद कर थाना शहर टोहाना मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बस स्टैण्ड टोहाना के सामने वाली गली के अन्दर बने मकान के उपर कुछ व्यक्ति जरदाव पर लगाकर ताश पत्तों द्वारा बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे है। इस सूचना पर कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे सभी व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी टोहाना व इसके आसपास के रहने वाले है।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment