प्रदेश की इस वक्त की बड़ी खबर बीकानेर से
सात हज़ार के इनामी बदमाश का एनकाउंटर !
अब राजस्थान पुलिस बदमाशों के ख़िलाफ़ स्ट्रिक्ट !
बीकानेर में दीपू उर्फ़ दीपेन्द्र पुलिस मुठभेड़ में घायल
पंद्रह से अधिक मुक़दमों में था नामज़द
पुलिस पकड़ कर ला रही तो तो थानेदार की पिस्टल छीन कर पुलिस पर की फ़ायरिंग
पुलिस ने जवाबी हमले में बदमाश पर चलाई गोली
घायल अवस्था में लेकर आई हॉस्पिटल
DGP उमेश मिश्रा और ADG दिनेश MN के निर्देशन में राज्य में चल रहा अभियान
आईजी ओमप्रकाश पासवान की अगुवाई में रेंज में गैंगस्टर बदमाशों के ख़िलाफ़ हो रही कड़ी कार्रवाई
IG ओमप्रकाश पासवान और एसपी तेजस्वनी गौतम आधी रात पहुँचे पहुचे PBM
IG ने कहा कहा गैंगस्टर और बदमाशों के ख़िलाफ़ पुलिस का ज़ीरो टॉलरेंस
एसपी तेजस्वनी गौतम ने कहा कोतवाली थानेदार संजय सिंह की पिस्टल छीनने की कोशिश की ,पुलिस ने आत्मरक्षा में चलाई गोली
नया शहर थानाधिकारी वेदपाल, गंगाशहर थानाधिकारी नवनीत , कोतवाली थानाधिकारी संजय सिंह और DSTहैड कॉन्सेटबल दीपक यादव की रही अहम भूमिका
आईजी ओमप्रकाश और एसपी तेजस्वनी गौतम की एक्टिवनेस , रात ढाई बजे लिया घटनास्थल का जायज़ा
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment