Advertisement

बाईकर्स वृद्धा से सोने की बाली छीन फरार, पुलिस जांच में जुटी

बाईकर्स वृद्धा से सोने की बाली छीन फरार, पुलिस जांच में जुटी



डबवाली शहर में असमाजिक तत्वों व नशेड़ी किस्म के लोगों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को वार्ड नंबर 14 में स्थित महर्षि वाल्मीकि चौंक के समीप हुई छीना-झपटी की दो वारदातों से मौहल्ले के लोगों में भय का माहौल है। सायं करीब 7 बजे दो बाईकर्स ने वारदात को अंजाम दिया। एक वृद्ध महिला अपनी भतीजी कांता के घर के बाहर बैठी हुई थी और किसी से फोन पर बात कर रही थी। इतने में एक बाईक पर सवार दो युवक आए और घर के बाहर बैठी वृद्ध महिला के कानों में पहनी एक सोने की बाली तथा उसका मोबाईल झपट ले गए। उसने शोर भी मचाया लेकिन तब तक दोनों युवक भागने में सफल हो गए। सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी राजा राम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। वार्डवासी 65 वर्षीय पीडि़ता बिमला देवी पत्नी अशोक कुमार ने बताया कि वह रेलवे डिग्गी रोड पर अपनी भतीजी के घर पर आई थी कि इतने में बाइक सवार दो युवक आए और उससे सोने की बाली और उसका मोबाईल छीन कर फरार हो गए। इससे पहले न्यू बस स्टैंड रोड पर स्थित ब्रदर टेलर के सामने वाली गली में बाद दोपहर 2 बजे के करीब बाइक सवार युवक एक महिला से मोबाइल छीन कर ले गया।


सोने की बाली छीनने की घटना हुई है। अन्य घटना की कोई सूचना नहीं है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। मैं स्वयं मौके पर मौजूद हूं। अभी ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं, जल्द ही वारदात की गुत्थी को सुलझा लिया जाएगा।

राजा राम, शहर थाना प्रभारी डबवाली।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से ब्यूरो चीफ सुमित कुमार 

No comments:

Post a Comment