ताजनगरी आगरा मैं हरीपर्वत थाने का कायाकल्प किया गया है। स्मार्ट सिटी आगरा में पुलिसिंग को बेहतर बनाने के लिए थानों को
हाईटेक किया जा रहा है।जिससे फरियादियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा सके।थानों को हाईटेक बनाने की श्रंखला में आज आगरा शहर की लाइफ लाइन एम जी रोड स्थित हरी पर्वत थाने का कायाकल्प किया गया ।
जिसमें रिसेप्शन से लेकर फरियादियों की शिकायतों को सुनने के लिए अलग-अलग डेस्क बनाए गए हैं। जिससे किसी भी फरियादियों को अपनी समस्या या शिकायत दर्ज कराने में कोई तकलीफ ना हो। हाईटेक हरीपर्वत थाने का एडीजी जॉन राजीव कृष्ण,आई जी दीपक कुमार, सीपी प्रतिंदर सिंह,ने फीता काट कर शुभारंभ किया, बाइट राजीव कृष्ण एडीजी जॉन आगरा, सलाम खाकी न्यूज़ उत्तर प्रदेश आगरा से पत्रकार अमीन अहमद की रिपोट
@Salam Khaki
8010884848
No comments:
Post a Comment