मेरठ थाना देहली गेट पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी कोतवाली के निर्देशन में संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त अमित सैनी पुत्र प्रेमचन्द सैनी निवासी म0न0-1425 प्रथम इन्द्रानगर थाना ब्रहमपुरी मेरठ को पर्ची सटटा पेन व कुल 840/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना देहली गेट मेरठ पर मु0अ0सं0 184/23 अंतर्गत धारा 13 जी एक्ट पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्व थाना देहली गेट पर विधिक कार्यवाही की गयी है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
No comments:
Post a Comment