मेरठ थाना खरखोदा में अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत सर्विलांस टीम व थाना खरखौदा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में अभियुक्तगण 1.अंकुर नीरज पुत्र श्री धर्म सिंह नीरज निवासी जसरूपनगर कालोनी दस्तोई रोड थाना हापुड़ कोतवाली हापुड़, 2. सोनू तोमर पुत्र जसपाल सिंह निवासी पचगांव पट्टी अमर सिंह थाना भावनपुर मेरठ, 3. नीरज शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा निवासी ग्राम भगवानपुर थाना मुंडाली मेरठ,
4. साकिब पुत्र नूर मौहम्मद निवासी म0न0 165 गली न0 03 जाकिर हुसैन कालोनी थाना लिसाड़ीगेट मेरठ, 5. नाम मोनू पुत्र जगवीर सिंह निवासी कालन्दी थाना सरधना मेरठ, 6. शेखर पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी कालन्दी थाना सरधना मेरठ को गोविन्दपुरी के जंगल में सरकारी ट्यूबवैल के पास से गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से चोरी की 03 टावर की बैट्री, टावर के 02 रेडियो, 03 नोकिया के कार्ड बरामद हुये । (मनीष सिंह संवादाता)
@Salam Khaki
8010884848
No comments:
Post a Comment