मेरठ थाना गंगानगर पर अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा असली मोबाइल को दिखाकर काँच का मोबाइल के आकार का टुकडा देकर लोगों के साथ हुयी धोखाधड़ी के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 274/23 धारा 420 भादवि पंजीकृत कराया गया था । जिसमें थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकाश में आये अभियुक्त अभियुक्त आमिर पुत्र उस्मान निवासी पुलिस चौकी के सामने मलिक मार्केट लावड़ थाना इन्चौली जनपद मेरठ को मुखबिर की सूचना पर दिनांक 28.09.2023 में एमआईईटी पुलिया थाना गंगानगर जनपद मेरठ के पास से गिरफ्तार किया गया ।
जिसके कब्जे से एक अदद नाजायज चाकू व ठगी से सम्बन्धित उपकरण मोबाइल, काला कवर व मोबाइल के आकार का काँच के टुकडे व पूर्व में ठगी के 8000/- रूपये व जामा तलाशी के 26000/- रूपये बरामद हुए । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment