Advertisement

मेरठथाना मेडिकल पुलिस द्वारा लूट के माल सहित तीन अभियुक्तगण गिरफ्तार


मेरठ थाना मेडिकल पुलिस द्वारा चैकिग के  दौरान काशीराम योजना के आवास की तरफ सड़क के किनारे से अभियुक्तगण 1. युवराज पुत्र रामपाल सिंह चौहान निवासी मकान न. 106/4 जागृति विहार थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 20 वर्ष, 2. तुषार पुत्र ईश्वर सिंह निवासी मकान न. 195/बी कालियागढ़ी थाना मेडिकल जनपद मेरठ उम्र करीब 21 वर्ष, 3. मनीष पुत्र अनिल राजपूत निवासी ग्राम बगठारी थाना अहमदगढ जिला बुलनदशहर हाल पता एफ 248 मेडिकल कैम्पस थाना मेडिकल मेरठ उम्र करीब 23 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से थाना मेडिकल पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 360/2023 धारा 394 भादवि में छीनी गयी स्कूटी व नाजायज अस्लाह बरामद हुए । बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।

@salamkhaki

8010884848

No comments:

Post a Comment