मेरठ थाना टीपीनगर पुलिस व नारकोटिक्स टीम के सयुक्त अभियान के अन्तर्गत झारखण्ड राज्य से जनपद मेरठ मे बेचने हेतू 02 किलो 960 ग्राम अफीम के साथ 02 नफर अभियुक्तगण 1. छोटू दाँगी उम्र करीब- 29 वर्ष पुत्र नागेश्वर निवासी मझगांवा निकट शिव मन्दिर थाना गिरधौर जिला चतरा, झारखण्ड 2. पालेश्वर कुमार उर्फ नेपाली पुत्र अशोक दाँगी निवासी मकान संख्या 142 वार्ड न0 10 निकट
लालू मकान मोहल्ला सिघांनी थाना व कस्बा पत्थल गड्ढा जिला हजारीबाग झारखण्ड को टीपी नगर प्रवेश द्वार के दूसरी ओर दिल्ली मेरठ रोड के किनारे से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तगण से बरामदगी के आधार पर थाना टीपीनगर पर मु0अ0सं0 377/23 धारा 8/18/37 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। अभियुक्तगण के विरूद्व थाना टीपीनगर पर विधिक कार्यवाही की गयी है।
#samjhobharat
8010884848
(मनीष सिंह संवादाता)
No comments:
Post a Comment