Advertisement

मेरठ मिशन शक्ति अभियान फेज-4 के अन्तर्गत अ0पु0अ0देहात, मेरठ द्वारा जनपद में गठित पुलिस टींम की मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।

मेरठ मिशन शक्ति फेज-4 अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, मेरठ   द्वारा पुलिस लाईन स्थित सभागार में जनपद मेरठ के समस्त थानों पर नियुक्त शक्ति दीदी/एण्टी रोमियों टीम व महिला बीट पुलिस अधिकारी व थानों पर नियुक्त पुलिस कर्मियों की मिशन शक्ति फेस-4 अभियान के सम्बन्ध में मीटिंग का आयोजन कर जनपद की सभी एण्टी रोमियों टीम व महिला बीट पुलिस अधिकारियों को महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावालम्बना व सम्मान हेतु चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेस-4 के तहत की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा अवगत कराया कि सरकार द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के की सुरक्षा हेतु चलायी जा रही विभिन्न हेल्प लाईन नम्बर 1090/112/1098/1076/181/102/108 साइबर क्राइम से बचाव हेतु सुरक्षा व महिला सम्बन्धी अपराधों से बचाव हेतु अपने-2 थाना क्षेत्र में पडने वाले ग्राम पंचायतों वार्डो स्कूलो व भीड-भाड वाले स्थानों पर जाकर अधिक से अधिक महिलाओ, सकुली बालिकाओं आदि को जागरूक करेगो । यौन अपराध व घरेलू हिंसा होने की दशा में तत्काल शक्ति दीदी/एण्टी रोमियों टीम को सूचना देने हेतु महिला व बच्चों को जागरूक करेगी । ग्रामीण क्षेत्रों में चौपाल लगाकर महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक करेगी । जनपद मे कार्यरत्त आशाकर्मी व आगनवाडी स्वयं सहायता समूह से सम्पर्क कर उनके माध्यम से जागरूक करेगी। उपरोक्त मीटिंग में जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला उपनिरीक्षक एण्टी रोमियों टीम/महिला बीट अधिकारी व महिला थानाध्यक्ष व एण्टी रोमियों सैल/1090 प्रभारी कुल 200 महिला अधि0/कर्म0गण द्वारा प्रतिभाग किया गया।
(मनीष सिंह संवादाता)

#salamkhaki
8010884848

No comments:

Post a Comment