श०मं०पा० राजकीय पीजी कॉलेज, मेरठ की एनसीसी इकाई द्वारा शासन के विविध अभियानों के अन्तर्गत आज रैली और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह एवं 22 यूपी गर्ल्स बटालियन, मेरठ के कमान अधिकारी कर्नल महेश चौहान के संरक्षण तथा लैफ्टि० डा० लता कुमार के नेतृत्व में किया गया। सर्वप्रथम केंद्र सरकार के अभियान ‘विकसित भारत @2047’ की जागरूकता हेतु एक रैली का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डा. अंजू सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
रैली महाविद्यालय परिसर से निकलकर माधवपुरम सेक्टर दो से होकर सेक्टर चार होती हुई महाविद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली का नेतृत्व एनसीसी अधिकारी लेफ़्टिनेंट लता कुमार ने किया। रैली में कैडेट्स ने जागरूकता नारों को तख़्ती पर लिख कर नारे लगाते हुए जनसम्पर्क किया तथा लोगों को
सरकार की विकसित भारत योजना से अवगत कराया तथा अभियान की सफलता में सहभागिता हेतु प्रेरित किया। रैली में महाविद्यालय प्राध्यापक प्रो. अनीता गोस्वामी. डा. सत्यपाल सिंह राणा, डा. गौरी सहित अंडर ऑफ़िसर अन्नू रानी, सार्जेंट पूजा, कॉरपोरल नेहा, लांस कोरपोरल शिवानी, फ़रहा, कैडेट अंशु सहित 35 कैडेट्स ने सहभागिता की।
www.salamkhaki.com
#salamkhaki
8010884848
No comments:
Post a Comment