Advertisement

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार जिसके कब्जे से अवैध विस्फोटक (पटाखे) बरामद I

मेरठ थाना ब्रहमपुरी पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार हासिम खान पुत्र जरीफ अहमद निवासी मकान न0 54 बार्ड 12 कालन्दर चौक थाना किला जिला पानीपत हरियाणा उम्र करीब 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया I जिसके कब्जे से चार गत्ते की पेटी ( कुल 120 पैकेट BLACK CAT पटाखे जिनमे कुल 720 पीस BLACK CAT पटाखे ) बरामद हुए । अभियुक्त के विरूद्ध थाना हाजा पर मु0अ0स0 435/23 धारा 5  व 9 (B) 1 (b) विस्फोटक अधि0 1884 पंजीकृत किया गया । अभि0के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
8010884848
www.salamkhaki.com 

No comments:

Post a Comment