Advertisement

मेरठथाना लिसाडी गेट पुलिस द्वारा सट्टे की खाई बाडी करते हुए 06 आरोपी गिरफ्तार ।

मेरठ थाना लिसाड़ी गेट पुलिस ने अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना लिसाड़ी गेट पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. फरमान पुत्र इमरान 2. अफजाल पुत्र छोटे  3. फहीम पुत्र पप्पू  4. साजिद पुत्र बाबू  5. सनव्वर पुत्र मौ0 सगीर 6. शान पुत्र बबलू समस्त निवासीगण गली नं0 04 शालीमार गार्डन थाना लिसाडी गेट मेरठ को गली नं0 04 शालीमार गार्डन में खाली प्लॉट थाना क्षेत्र लिसाडी गेट मेरठ से सट्टे की खाई बाडी करते हुए गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण के कब्जे से सट्टा की खाई बाडी से सम्बन्धित सामान जिस एक ताश की गड्डी जिसमें 52 पत्ते व 690 रूपये नगद बरामद किये गये । बरामदगी के आधार पर थाना लिसाडी गेट पर अभियुक्तगण के विरुद्ध  मु0अ0सं0 010/2023 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 पंजीकृत कर अभियुक्तगण को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है । (मनीष सिंह संवादाता)
#salamkhaki
#सलमखाकी
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment