Advertisement

लीडरशिप , व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय एकता, हेल्थ एंड हाइजीन, आपदा प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता, एडवेंचर ट्रेनिंग, मिलट्री हिस्ट्री, संचार के विभिन्न नियमों पर आधारित परीक्षा का आयोजन

आज दिनांक 14 .01.2024 को सुरेश देवी हेमचंद त्यागी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज गंगानगर मेरठ के प्रांगण में 22  गर्ल्स बटालियन की एनसीसी कैडेट्स की एनसीसी के ए प्रमाण पत्र की परीक्षा का आयोजन बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल महेश कुमार चौहान व प्रशासनिक अधिकारी मेजर  ऋजु  रावत के निर्देशन में तथा प्रेसिडिंग ऑफीसर करनल पंकज मग्गू के मार्गदर्शन में आयोजित की गई। एनसीसी के ए  प्रमाण पत्र की लिखित परीक्षा 2 वर्ष की ट्रेनिंग पूर्ण करने के उपरांत विभिन्न विषयों पर आधारित जैसे लीडरशिप , व्यक्तित्व विकास, राष्ट्रीय एकता, हेल्थ एंड हाइजीन, आपदा प्रबंधन, सामाजिक जागरूकता, एडवेंचर ट्रेनिंग, मिलट्री हिस्ट्री, संचार के विभिन्न नियमों  पर आधारित   परीक्षा का आयोजन कराया गया। तत्पश्चात प्रयोगात्मक परीक्षा में ड्रिल ,हथियार प्रशिक्षण, जजिंग डिस्टेंस, फील्ड क्राफ्ट ,बैटल क्राफ्ट तथा मैप रीडिंग आदि विषयों की परीक्षा का आयोजन कराया गया। परीक्षा में 176  एनसीसी गर्ल्स कैडेट्स उपस्थित रही।
#सलामखाकी #salamkhaki
www.salamkhaki.com
8010884848

No comments:

Post a Comment